#Karnal #RoadAccident #Children #SpeedingCarCrushed
Karnal में दर्दनाक हादसा हुआ। Bijna Village के पास Road पर खेल रहे 4 childrens को Speeding Car Crushed दिया। दुर्घटना में दो सगे भाइयों की मौत हो गई। जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं एक बच्ची को काफी चोट लगी है। हादसे के बाद चालक मौके पर कार को छोड़कर फरार हो गया।